अमेरिका में लाशों को रखने की जगह नहीं, दूसरे दिन भी 2000 से अधिक मौतों से थर्राया सुपरपावर

अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 7,00,000 से अधिक हो चुका है. बाल्टीमोर स्थित जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनिया के किसी भी देश में संक्रमण के मामले और मरने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या अमेरिका में है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
America Corona

अमेरिका में लाशें रखने की जगह नहीं, 36,773 मौतों से थर्राया सुपरपावर( Photo Credit : Twitter)

अमेरिका में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मरीजों का आंकड़ा 7,00,000 से अधिक हो चुका है. बाल्टीमोर स्थित जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनिया के किसी भी देश में संक्रमण के मामले और मरने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या अमेरिका में है. शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे तक अमेरिका में 710,272 के सामने आए, जबकि 36,773 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में मृतकों की संख्या 3,856 तक बढ़ चुकी है. अमेरिका में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण सबसे अधिक मौतें हुई हैं. इटली में 22,745 लोगों की मौत हुई. हालांकि उसकी कुल आबादी अमेरिका की जनसंख्या का महज पांचवां हिस्सा है. स्पेन में 20,002 और फ्रांस में 18,681 लोगों की मौत हुई.

Advertisment

यह भी पढ़ें : जामिया हिंसा में शरजील इमाम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, देशद्रोह का आरोप

दुनियाभर में कोरोना मामले

  • कुल मामले- 2,258,405
  • कुल मौत- 154,371

अमेरिका

  • कुल मामले- 710,272
  • कुल मौत- 37,175

यह भी पढ़ें : Lockdown: खुशखबरी! जल्द ये कंपनी करेगी 1500 कर्मचारियों की भर्ती

स्पेन

  • कुल मामले- 190,839
  • कुल मौत- 20,002

इटली

  • कुल मामले- 172,434
  • कुल मौत- 22,745

यह भी पढ़ें : Corona Crisis: अब अमेरिका और रूस आमने-सामने, WHO फंडिंग रोकने पर डोनाल्ड ट्रंप को गैर-जिम्मेदार बताया

फ्रांस

  • कुल मामले- 147,969
  • कुल मौत- 18,681

जर्मनी

  • कुल मामले- 141,397
  • कुल मौत- 4,352

यूके

  • कुल मामले- 108,692
  • कुल मौत- 14,576

चीन

  • कुल मामले- 82,719
  • कुल मौत- 4,632

यह भी पढ़ें : जामिया हिंसा में शरजील इमाम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, देशद्रोह का आरोप

ईरान

  • कुल मामले- 79,494
  • कुल मौत- 4,958

तुर्की

  • कुल मामले- 78,546
  • कुल मौत- 1,769

Source : News Nation Bureau

covid-19 Death toll superpower lockdown corona-virus America Corpeses coronavirus
      
Advertisment