मक्का की ग्रैंड मस्जिद पर आतंकवादी हमले की साजिश हुई नाकाम

सऊदी अरब के सुरक्षा बलों ने पवित्र स्थल मक्का की ग्रैंड मस्जिद और वहां मौजूद श्रद्धालुओं पर आतंकवादी हमले की एक कोशिश नाकाम कर दी है।

सऊदी अरब के सुरक्षा बलों ने पवित्र स्थल मक्का की ग्रैंड मस्जिद और वहां मौजूद श्रद्धालुओं पर आतंकवादी हमले की एक कोशिश नाकाम कर दी है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
मक्का की ग्रैंड मस्जिद पर आतंकवादी हमले की साजिश हुई नाकाम

मक्का की ग्रैंड मस्जिद

सऊदी अरब के सुरक्षा बलों ने पवित्र स्थल मक्का की ग्रैंड मस्जिद और वहां मौजूद श्रद्धालुओं पर आतंकवादी हमले की एक कोशिश नाकाम कर दी है। देश के गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

Advertisment

'खलीज टाइम्स' के अनुसार, अरब न्यूज ने गृह मंत्रालय के बयान के हवाले से बताया कि जेद्दा के एक और मक्का के दो स्थानों पर कार्रवाई कर हमले की साजिश को नाकाम कर दिया गया। इनमें से एक स्थान ग्रैंड मस्जिद के पास स्थित अजयाद अल मसाफी इलाका है।

प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा बलों ने हमले की साजिश को नाकाम करते हुए अजयाद अल मसाफी में एक तीन मंजिला घर को घेर लिया जहां हमले को अंजाम देने के लिए तैनात किया गया आत्मघाती हमलावर छिपा था। इसके बाद आतंकी ने खुद को बम से उड़ा दिया।

और पढ़ेंः चीन: भूस्खलन में 141 लोग लापता, बचाव कार्य जारी

संयुक्त अरब अमीरात ने आतंकवादी कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की है।

विदेशी मामले और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाहयान ने एक बयान में कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते हुए कहा कि यह जघन्य अपराध दर्शाता है कि इन आतंकवादियों की क्रूरता किस हद तक जा सकती है।

बयान के अनुसार, 'मानसिक रूप से स्वस्थ कोई भी व्यक्ति इस तरह के कृत्य को सही नहीं ठहरा सकता।'

और पढ़ेंः सीरिया में विद्रोहियों के हमले में 4 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

Source : IANS

Saudi Arab Grand Mosque of Mecca attack on mosque of mecca
      
Advertisment