जिस पेपर पर लिखने थे ANSWER, उसपर रच डाली 'मर्डर मिस्ट्री', जानें क्या है मामला

जिस उम्र में लड़की पढ़ाई करने के लिए स्कूल जाती है, उस उम्र में वे ताबड़तोड़ वारदात को अंजाम दे रही हैं

जिस उम्र में लड़की पढ़ाई करने के लिए स्कूल जाती है, उस उम्र में वे ताबड़तोड़ वारदात को अंजाम दे रही हैं

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
जिस पेपर पर लिखने थे ANSWER, उसपर रच डाली 'मर्डर मिस्ट्री', जानें क्या है मामला

प्रतीकात्मक फोटो

अमेरिका में दो लड़कियों ने एक दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया है. मामला जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. जिस उम्र में लड़की पढ़ाई करने के लिए स्कूल जाती है, उस उम्र में वे ताबड़तोड़ वारदात को अंजाम दे रही हैं. 14 साल की दो लड़कियों ने साजिश के तहत वारदात को अंजाम दिया है. दोनों लड़कियों ने व्हाइट पेपर पर मर्डर की साजिश रची थी. इस साजिश का नाम था 9/11 (प्राइवेट इनफो, टू नॉट ओपन). हालांकि पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दोनों साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. एक का नाम डीलेनी बार्न्स और दूसरा सोलांज ग्रेन है. दोनों को फ्लोरिडा के पार्क से गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisment

यह भी पढ़ें - पति ने पत्नी से मांगा तलाक, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप

पुलिस जांच में दोनों के खिलाफ 8 पन्ने का खिलाफ सबूत भी मिला है. सबूत पढ़ते ही पुलिस वाले बेहोश हो गए. दोनों लड़कियों ने मर्डर की पूरी लिस्ट बनाई थी. कब किसको मारना है, कौनसा काम पहले करना है इसकी पूरी लिस्ट बनाई थी. मर्डर करने के बाद शव को कैसे ठिकाने लगाना है, इसकी भी दोनों ने लिस्ट तैयार की थी. आश्चर्य की बात ये है कि ड्रेस की भी लिस्ट बनाई थी. मर्डर के समय कौन सी ड्रेस पहननी है. शव को ठिकाने लिए कौन सी ड्रेस पहननी है. बता दें कि यह फाइल किसी शिक्षक को हाथ लग गई. इसके बाद दोनों लड़कियों के होश उड़ गए थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों लड़कियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

Source : News Nation Bureau

Crime America Florida News State latest crime news murder mistri two girl
      
Advertisment