भूकंप में घायलों की संख्या 520 पहुंची, 28 घायलों को अस्पताल में किया भर्ती: ईरानी मीडिया

ईरान में अक्सर भूकंप आते रहते हैं, यहां के बाम शहर में 2003 में आए 6.6 तीव्रता के भूकंप में 26,000 लोगों की मौत हो गई थी

ईरान में अक्सर भूकंप आते रहते हैं, यहां के बाम शहर में 2003 में आए 6.6 तीव्रता के भूकंप में 26,000 लोगों की मौत हो गई थी

author-image
Sushil Kumar
New Update
भूकंप में घायलों की संख्या 520 पहुंची, 28 घायलों को अस्पताल में किया भर्ती: ईरानी मीडिया

ईरान में आए भूकंप से तबाही( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

ईरान में शुक्रवार को आए 5.9 तीव्रता के भूकंप में घायलों की संख्या 300 से बढ़कर 520 हो गयी. शनिवार को आई रिपोर्ट के अनुसार ईरान के पूर्वी अजरबैजान प्रांत के टार्क काउंटी में 80 से अधिक सुदूरवर्ती गांवों में बचाव कार्य समाप्त होने के बाद ये आंकड़े सामने आए हैं. यह प्रांत राजधानी तेहरान के उत्तर-पश्चिम में लगभग 400 किलोमीटर दूर है. रिपोर्ट के अनुसार मरने वालों की संख्या अब भी पांच ही है. घायल 28 व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि जिन लोगों को मामूली चोटें आयी थीं, उन्हें छुट्टी दे दी गई. ईरान में अक्सर भूकंप आते रहते हैं. यहां के बाम शहर में 2003 में आए 6.6 तीव्रता के भूकंप में 26,000 लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisment

earthquake HOSPITAL iran injured
Advertisment