/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/14/donald-trump-corona-virus-89.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप( Photo Credit : फाइल फोटो)
चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस पूरी दुनिया में अपना कहर बरपा रहा है. अमेरिका में इसका सबसे अधिक असर हुआ है. अमेरिका में अब तक चार हजार से अधिक लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है. इसी बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले दो हफ्ते अमेरिका के लिए बहुत दर्दनाक साबित हो सकते है, क्योंकि वहां कोरोना वायरस के प्रसार में तेजी आ रही है.
यह भी पढ़ेंः तबलीगी जमात से निजामुद्दीन मरकज को खाली कराने उतरना पड़ा एनएसए प्रमुख अजित डोभाल को
1.75 लाख लोगों को कोरोना
अमेरिका में कोरोना वायरस के अब तक 1.75 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसके बाद व्हाइट हाउस के COVID-19 टास्क फोर्स की ब्रीफिंग में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल आ रहा है. ये बहुत तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगले जो हफ्ते अमेरिका के लिए काफी अहम हैं. इस बीच कुछ चुनौतियां सामने आएंगी लेकिन उनका हमें मजबूती से सामना करना पड़ेगा. दरअसल यह चिंता इसलिए भी है कि जहां चीन कोरोना वायरस से 3309 मौतों का दावा कर रहा है तो वहीं इटली में 12,428 और स्पेन में 8,269 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया है.
यह भी पढ़ेंः गेहूं (Wheat) की कटाई 20 अप्रैल तक भी हुई तो कोई नुकसान नहीं होगा, ICAR का बयान
अगले 30 दिन बेहद अहम
ट्रंप ने कहा कि अगले 30 दिन अमेरिका के लिए बेहद अहम हैं. लोगों को सभी दिशा निर्देशों का हर हाल में पालन करना चाहिए. उन्होंने आशंका जताई कि आने वाले दिनों में मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ सकता है. इसके लिए लोगों को तैयार रहना चाहिए. ट्रंप ने बताया कि वेंटीलेटर समेत टेस्टिंग किट और फेस मास्क का उत्पादन बढ़ा दिया गया है. इनकी कमी जल्द दूर हो जाएगी. अमेरिका के 25 करोड़ लोग लोग लॉकडाउन के कारण घरों में कैद हैं.
Source : News State