भारत के बैंकों को 9000 करोड़ का चपत लगाकर विदेश भागे शराब कारोबारी विजय माल्या की चिंता ब्रिटेन की एक अदालत ने बढ़ा दी है। अदालत ने विजय माल्या को सिंगापुर की एक कंपनी बीओसी एविएशन को 9 करोड़ डॉलर यानी करीब 579 करोड़ रुपये हर्जाने के रूप में लौटाने का आदेश दिया है।
कोर्ट के इस फैसले के बाद अब उन्हें 579 करोड़ रुपये चुकाने होंगे। अगर माल्या ऐसा करने में असफल रहते हैं तो उन्हें जेल भी जाना पढ़ सकता है।
बीओसी एविएशन का माल्या की हवाई सेवा किंगफिशर एयरलाइंस पर बकाया था और उसने लंदन की अदालत में याचिका दायर की थी।
The High Court in London ordered Vijay Mallya to pay an estimated $90 million to a Singapore-based aircraft leasing company. The case involves a number of aircraft leased by Vijay Mallya’s now-defunct Kingfisher Airlines from BOC Aviation in 2014. (file pic) pic.twitter.com/wsSKkv5Dl1
— ANI (@ANI) February 12, 2018
किंगफिशर एयरलाइंस ने बीओसी एविएशन से 2014 में 4 एयरक्राफ्ट लीज पर लेने का एग्रीमेंट किया था। बीओसी ने 3 एयरक्राफ्ट डिलिवर भी कर दिए थे।
हालांकि किंगफिशर एयरलाइंस ने जब पिछला अमाउंट का पेमेंट नहीं किया तो बीओसी ने चौथे एयरक्राफ्ट की डिलिवरी रोक दी। लेकिन जब किंगफिशर एयरलाइंस घाटे की वजह से बंद हो गई तो, माल्या ने बकाया नहीं चुकाया, जिसके बाद बीओसी ने लीज की शर्तों को नहीं मानने के आरोप में किंगफिशर पर केस ठोक दिया।