Advertisment

ब्रिटेन की अदालत ने विजय माल्या को दिया झटका, जा सकते हैं जेल

अदालत ने विजय माल्या को सिंगापुर की एक कंपनी बीओसी एविएशन को 9 करोड़ डॉलर यानी करीब 579 करोड़ रुपये हर्जाने के रूप में लौटाने का आदेश दिया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
ब्रिटेन की अदालत ने विजय माल्या को दिया झटका, जा सकते हैं जेल
Advertisment

भारत के बैंकों को 9000 करोड़ का चपत लगाकर विदेश भागे शराब कारोबारी विजय माल्या की चिंता ब्रिटेन की एक अदालत ने बढ़ा दी है। अदालत ने विजय माल्या को सिंगापुर की एक कंपनी बीओसी एविएशन को 9 करोड़ डॉलर यानी करीब 579 करोड़ रुपये हर्जाने के रूप में लौटाने का आदेश दिया है।

कोर्ट के इस फैसले के बाद अब उन्हें 579 करोड़ रुपये चुकाने होंगे। अगर माल्या ऐसा करने में असफल रहते हैं तो उन्हें जेल भी जाना पढ़ सकता है।

बीओसी एविएशन का माल्या की हवाई सेवा किंगफिशर एयरलाइंस पर बकाया था और उसने लंदन की अदालत में याचिका दायर की थी।

किंगफिशर एयरलाइंस ने बीओसी एविएशन से 2014 में 4 एयरक्राफ्ट लीज पर लेने का एग्रीमेंट किया था। बीओसी ने 3 एयरक्राफ्ट डिलिवर भी कर दिए थे।

हालांकि किंगफिशर एयरलाइंस ने जब पिछला अमाउंट का पेमेंट नहीं किया तो बीओसी ने चौथे एयरक्राफ्ट की डिलिवरी रोक दी। लेकिन जब किंगफिशर एयरलाइंस घाटे की वजह से बंद हो गई तो, माल्या ने बकाया नहीं चुकाया, जिसके बाद बीओसी ने लीज की शर्तों को नहीं मानने के आरोप में किंगफिशर पर केस ठोक दिया।

vijay mallya London
Advertisment
Advertisment
Advertisment