/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/01/cancelled-trains-list-today-48.jpg)
train( Photo Credit : social media )
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स पटरी पर साइकल चलाता दिख रहा है. एक ट्रेन तेजी से पटरी पर दौड़ रही होती है और यह शख्स आराम से पटरी पर अपनी साइकल चला रहा होता है. इसका वीडियो को देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे. इस शख्स ने ऐसी हरकत की जिसका किसी को भी कोई अंदाजा नहीं था. यह वीडियो कहां का है, इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. मगर इस वीडियो को काफी लाइक्स मिले हैं. इस वीडियों को देखकर लोग हंस भी रहे हैं. दरअसल इस वीडियो में एक शख्स साइकल पर सवार होकर ट्रेन की पटरी पर दौड़ा रहा था.
पीछे से एक ट्रेन उसे लगातार हाॅर्नर देकर हटने का संदेश दे रही थी. मगर वह मदमस्त होकर अपनी साइकल चलाने में मशगूल था. कुछ देर बाद ट्रेन उसके काफी करीब आ गई. इसके बाद शख्स पीछे पलटा और ट्रेन पर गुस्सा निकालने लगा. उसने अपनी साइकल खड़ी की और ट्रेन की ओर बढ़ा और उसके शीशे में लगे वाइपर को मोड़ डाला और गुस्से में वहां से निकल गया. वह यह कहता दिखाई दे रहा है कि अगर दोबारा ऐसा किया तो ऐसा ही करुंगा. इसे देखकर ऐसा लगा मानों यह ट्रेन की गलती है जो ट्रैक पर दौड़ रही थी. इस वीडियों को लाखों लाइक्स मिल रहे हैं. लोगा कहना था कि ऐसा कहां होता है. इसे लेकर कमेंट आ रहे हैं कि हमारे यहां पर जनाब जिंदा ही न बचते, तो कोई कह रहा है कि इस तरह हरकत पर पुलिस जेल में डाल देती. एक कमेंट में कहा गया कि इस तरह की हिमाकत पर भारी जुर्माना लग सकता था.
— Suggested for You (@Suggestedvideo) May 17, 2023
Source : News Nation Bureau