ट्रेन की पटरी पर दौड़ा रहा था साइकल, पीछे आई ट्रेन को देखकर की ये हरकत

इस शख्स ने ऐसी हरकत की जिसका किसी को भी कोई अंदाजा नहीं था. यह वीडियो कहां का है, इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं.

इस शख्स ने ऐसी हरकत की जिसका किसी को भी कोई अंदाजा नहीं था. यह वीडियो कहां का है, इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
train

train( Photo Credit : social media )

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स पटरी पर साइकल चलाता दिख रहा है. एक ट्रेन तेजी से पटरी पर दौड़ रही होती है और यह शख्स आराम से पटरी पर अपनी साइकल चला रहा होता है. इसका वीडियो  को देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे. इस शख्स ने ऐसी हरकत की जिसका किसी को भी कोई अंदाजा नहीं था. यह वीडियो कहां का है, इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. मगर इस वीडियो को काफी लाइक्स मिले हैं. इस वीडियों को देखकर लोग हंस भी रहे हैं. दरअसल इस वीडियो में एक शख्स साइकल पर सवार होकर ट्रेन की पटरी पर दौड़ा रहा था.

Advertisment

पीछे से एक ट्रेन उसे लगातार हाॅर्नर देकर हटने का संदेश दे रही थी. मगर वह मदमस्त होकर अपनी साइकल चलाने में मशगूल था. कुछ देर बाद ट्रेन उसके काफी करीब आ गई. इसके बाद शख्स पीछे पलटा और ट्रेन पर गुस्सा निकालने लगा. उसने अपनी साइकल खड़ी की और ट्रेन की ओर बढ़ा और उसके शीशे में लगे वाइपर को मोड़ डाला और गुस्से में वहां से निकल गया. वह यह कहता दिखाई दे रहा है कि अगर दोबारा ऐसा किया तो ऐसा ही करुंगा. इसे देखकर ऐसा लगा मानों यह ट्रेन की गलती है जो ट्रैक पर दौड़ रही थी. इस वीडियों को लाखों लाइक्स मिल रहे हैं. लोगा कहना था कि ऐसा कहां होता है. इसे लेकर कमेंट आ रहे हैं कि हमारे यहां पर जनाब जिंदा ही न बचते, तो कोई कह रहा है कि इस तरह हरकत पर पुलिस जेल में डाल देती. एक कमेंट में कहा गया कि इस तरह की हिमाकत पर भारी जुर्माना लग सकता था. 

Source : News Nation Bureau

newsnation newsnationtv Social Media Train cycle runninig on train track cycle on train track
Advertisment