क्या है स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन? बिहार में ये हैं SIR के चार मजबूत स्तंभ
गुजरात में 2017 से करदाताओं की संख्या में 145 प्रतिशत की वृद्धि हुई
‘आबकारी निवेशक शिखर सम्मेलन’ से प्रदेश में निवेश को गति मिलेगी : नितिन अग्रवाल
सपा हमेशा करती रहेगी वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध : रईस शेख
'साइको सइयां' का मेरे करियर में बड़ा योगदान : ध्वनि भानुशाली
‘इत्ती सी खुशी’ में वरुण बडोला निभाएंगे पिता की भूमिका, बोले- 'चुनौतियों से भरा है मेरा किरदार'
आबादी में केवल 18 प्रतिशत, फिर बिहार की राजनीति में मुसलमानों की भूमिका क्यों है इतनी खास?
‘नो पाम ऑयल’ लेबल सिर्फ मार्केटिंग चाल, हेल्थ फैक्ट नहीं : आईएफबीए
भारतीय निर्यातकों ने टैरिफ वृद्धि की समयसीमा 1 अगस्त तक बढ़ाने के अमेरिकी फैसले का किया स्वागत

थाईलैंड की पूर्व पीएम यिंगलक शिनावात्रा गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद देश छोड़कर फरार

थाईलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद देश छोड़कर फरार हो गई हैं।

थाईलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद देश छोड़कर फरार हो गई हैं।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
थाईलैंड की पूर्व पीएम यिंगलक शिनावात्रा गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद देश छोड़कर फरार

थाईलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा

थाईलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री यिंगलक शिनावात्रा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद देश छोड़कर फरार हो गई हैं। यिंगलक शुक्रवार को सुनवाई के लिए अदालत में पेश नहीं हो पाई थी, जिसके बाद अदालत ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया।

Advertisment

बीबीसी ने पार्टी से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया कि यिंगलक ने अचानक ही देश छोड़ने का फैसला किया था।

शीर्ष अदालत ने चावल सब्सिडी घोटाले में सुनवाई के लिए अदालत नहीं पहुंचने पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया।

बैंकॉक पोस्ट के मुताबिक, लाक्सी जिले में अदालत के पास हजारों की संख्या में उनके समर्थक जुटे हुए थे। न्यायाधीशनों ने यिंगलक के वकील के उन बयानों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि वह सिर चकराने की बीमारी से पीड़ित हैं लेकिन वकील उनके मेडिकल दस्तावेज अदालत के समक्ष पेश नहीं करा पाए थे।

और पढ़ें: जब्त होगी राम रहीम की संपत्ति, नीलामी से होगी नुकसान की भरपाई: पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट

अदालत ने यिंगलक के तीन करोड़ बाहट की जमानत राशि को भी जब्त करने के आदेश दिए। यिंगलक ने गुरुवार को फेसबुक के जरिए अपने समर्थकों से कहा था कि वह शुक्रवार को अदालत नहीं जाएंगी और अपने घर में ही रहेंगी।

रिपोर्टों के मुताबिक, उन्हें आखिरी बार बुधवार को बैंकॉक में देखा गया था।

और पढ़ें: राम रहीम मामाला: पंजाब-हरियाणा में डेरा समर्थकों की हिंसा से बेकाबू हुए हालात, PMO ने मांगी रिपोर्ट

Source : IANS

Prime Minister Thailand Yingluck Shinawatra
      
Advertisment