थाईलैंड: गुफा से निकाले सभी बच्चों व कोच को अगले सप्ताह मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

उत्तरी थाईलैंड के एक गुफा में दो हफ्ते तक फंसे रहे और उसके बाद सुरक्षित बाहर निकाले गए 12 बच्चे और उसके कोच को अगले हफ्ते अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी।

उत्तरी थाईलैंड के एक गुफा में दो हफ्ते तक फंसे रहे और उसके बाद सुरक्षित बाहर निकाले गए 12 बच्चे और उसके कोच को अगले हफ्ते अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
थाईलैंड: गुफा से निकाले सभी बच्चों व कोच को अगले सप्ताह मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

उत्तरी थाईलैंड के एक गुफा में दो हफ्ते तक फंसे रहे और उसके बाद सुरक्षित बाहर निकाले गए 12 बच्चे और उसके कोच को अगले हफ्ते अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री पियासकोल सकोल्साटायादोर्न ने मीडिया से कहा कि 11 से 16 वर्ष के सभी 12 बच्चों और उसके कोच को एक ही दिन चियांग राय अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी।

अधिकारियों द्वारा इस संबंध में घोषणा करने के ही दिन शनिवार को दो नया वीडियो जारी किया गया, जिसमें बचाए गए बच्चों ने आभार प्रकट किया है और कहा है कि वे स्वस्थ हैं।

कुछ ने बताया है कि वे क्या खाना चाहते हैं और कुछ ने अंग्रेजी में 'धन्यवाद' कहा है।

बच्चे वीडियो में अपने अस्पताल के बिस्तर पर मास्क से अपने मुंह और नाक को ढके हुए दिख रहे हैं।

आपको बता दें कि उत्तरी थाईलैंड के चियांग राई क्षेत्र में आई भीषण बाढ़ के कारण ये सभी थाम लुआंग गुफा में फंसे गए थे। गुफा में फंसे सभी 12 बच्चों और कोच को 18 दिन बाद तीन दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन द्वारा बाहर निकाला गया था।

और पढ़ेंः थाइलैंड: जिस गुफा में फंसे थे 12 बच्चे और कोच, अब वहां बनेगा म्यूजियम

Source : IANS

oxygen Thailand THAILAND CAVE OPERATION Tham Luang cave All 12 boys Chiang Rai release from hospital next week
Advertisment