थाई एयरवेज ने गुरुवार को पाकिस्तान (Pakistan) और यूरोप जाने वाली अपनी उड़ानों को रद्द करने की घोषणा की है. थाई एयरवेज इंटरनेशनल पब्लिक कंपनी लिमिटेड (टीएचएआई) ने कहा कि उसने यात्रियों और संचालन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यूरोप जाने वाली 11 उड़ानें रद्द कर दीं जो बुधवार को संचालित हुई थीं और जिनके गुरुवार को संचालित होने की उम्मीद थी. टीएचएआई विमानन सुरक्षा के उपाध्यक्ष प्रताना पतनासिरी ने कहा कि भारत के साथ तनाव के कारण पाकिस्तान द्वारा बुधवार को अपना हवाई क्षेत्र बंद करने के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से होकर जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.
यह भी पढ़ें- surgicalstrike2 : भोपाल में छात्र सड़कों पर उतरे, 'भारत माता की जय' के लगाए नारे'
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन, मॉस्को और फ्रैंकफर्ट के लिए रवाना हुई तीन उड़ानें बैंकॉक लौट आईं और बुधवार को सुवर्णभूमि हवाईअड्डे पर सुरक्षित पहुंच गईं.
यह भी पढ़ें- India Pakistan Tension: पाकिस्तान ने रोकी समझौता एक्सप्रेस ट्रेन
बता दें कि पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAA) ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र वाणिज्यिक उड़ानों के लिए गुरुवार की आधी रात तक बंद रहेगा. सीएए ने ट्वीट कर कहा, 'मौजूदा एनओटीएएम (नोटिस टू एयरमेन) 28 फरवरी को 23:59 बजे तक लागू रहेगा इसलिए पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र इस समय तक बंद रहेगा.
Source : IANS