Texas में White Settlement Church के बाहर हुई Firing, 2 की हुई मौत

Texas में White Settlement Church के बाहर हुई Firing, 2 की हुई मौत

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Texas में White Settlement Church के बाहर हुई Firing, 2 की हुई मौत

Texas में White Settlement Church के बाहर हुई Firing, 2 की हुई मौत( Photo Credit : फाइल फोटो)

अमेरिका के Texas में White Settlement Church के बाहर हुए Firing में दो लोगों को मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है. अधिकारियों के अनुसार, पुलिस ने रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 10:00 बजे वेस्ट फ्रीवे चर्च ऑफ क्राइस्ट में शूटिंग की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद घटनास्थल पर दो लोगों का शव पाया गया. MedStar Mobile Healthcare के प्रवक्ता Macara Trusty ने  बताया कि दोनों मृतकों के साथ ही साथ एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया जिसे इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया.

Advertisment

फोर्ट वर्थ फायर डिपार्टमेंट के माइक ड्राइवडाहल ने कहा कि स्थिति स्थिर है और फिलहाल किसी भी तरह के खतरे की बात नहीं है. पुलिस का मानना ​​है कि संदिग्ध बंदूकधारी उन तीन लोगों में शामिल था, जिन्हें गोली मारी गई थी. टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने शूटिंग की निंदा करते हुए इसकी जांच के आदेश दिए हैं. 

यह भी पढ़ें: उद्धव कैबिनेट का विस्तार आज, NCP के 14, कांग्रेस के 12 मंत्री होंगे मंत्रिमंडल में शामिल, देखें पूरी लिस्ट

पुलिस ने जानकारी दी कि पूजा स्थल पवित्र स्थान है, यहां पर हिंसा नहीं होनी चाहिए. इसी के साथ उन्होंने कहा कि चर्च ने उनकी काफी मदद की जिससे पुलिस ने शूटर को पकड़ने में काफी मदद मिली और इस घटना में अन्य जान बच सकी. 

इस जगह शूटिंग दो साल से अधिक समय के बाद हुई है. इसके पहले एक बंदूकधारी ने सदरलैंड स्प्रिंग्स के एक चर्च में आग लगा दी थी - व्हाइट सेटलमेंट से लगभग 300 मील दूर एक समुदाय-कम से कम 26 लोगों की हत्या कर दी थी.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: कांग्रेस नेता की स्कूटी का कटा चालान, जिस पर बिना हेलमेट बैठी थीं प्रियंका गांधी

इसके पहले अमेरिका के टेक्सास में कुछ दिन पहले भी फायरिंग हुई थी. इस घटना में भी करीब 5 लोगों की मौत हो गई थी. 

HIGHLIGHTS

  • अमेरिका के Texas में White Settlement Church के बाहर हुए Firing में दो लोगों को मौत हो गई.
  • टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने शूटिंग की निंदा करते हुए इसकी जांच के आदेश दिए हैं. 
  • इसके पहले अमेरिका के टेक्सास में कुछ दिन पहले भी फायरिंग हुई थी. इस घटना में भी करीब 5 लोगों की मौत हो गई थी.

Source : News Nation Bureau

World News Firing Texas America Gunfire in Taxas Shooting
      
Advertisment