पाकिस्तान के बलूचिस्तान के ग्वादर में आतंकवादी हमला हुआ है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 आतंकवादी पांच सितारा होटल में घुस गए. जब सिक्योरिटी गार्ड ने इनको रोकने की कोशिश की तो उसे गोली मार दी. जिसकी वजह से गार्ड की मौत हो गई.
Advertisment
Dawn: A security guard who tried to stop terrorists from entering the hotel has been shot dead, ISPR (Inter-Services Public Relations, military's media wing) says. https://t.co/IIH6nVCXMK
ग्वादर स्थित पांच सितारा होटल में गोलियों की आवाज सुनी जा रही है. सुरक्षाबल होटल पहुंच गए हैं और पोजीशन ले रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार शाम 4.50 बजे आतंवादियों की होटल में घुसने की खबर मिली.