आतंकी मसूद अजहर की हालत खराब, पाकिस्तान के सैन्य अस्पताल में है भर्ती: रिपोर्ट

इस संबंध में एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि हालिया खबरें इस ओर इशारा करती हैं कि अजहर के गुर्दों ने काम करना बंद कर दिया है.

इस संबंध में एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि हालिया खबरें इस ओर इशारा करती हैं कि अजहर के गुर्दों ने काम करना बंद कर दिया है.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
आतंकी मसूद अजहर की हालत खराब, पाकिस्तान के सैन्य अस्पताल में है भर्ती: रिपोर्ट

आतंकी मसूद अजहर (फाइल फोटो)

पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के संस्थापक मसूद अजहर के गुर्दे खराब होने की खबरें हैं और ऐसा बताया जा रहा है कि उसका पाकिस्तान में रावलपिंडी के एक सैन्य अस्पताल में नियमित डायलसिस किया जा रहा है. सुरक्षा अधिकारियों ने शनिवार को यह बात कही. इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि जैश का सरगना 'बीमार' है.

Advertisment

इस संबंध में एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने कहा, 'हालिया खबरें इस ओर इशारा करती हैं कि अजहर के गुर्दों ने काम करना बंद कर दिया है और उसका पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय रावलपिंडी के एक सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसका नियमित डायलसिस किया जा रहा है.

कुरैशी ने गुरुवार को कहा था, 'मुझे मिली जानकारी के मुताबिक वह पाकिस्तान में ही है. वह इस हद तक बीमार है कि घर से बाहर भी नहीं निकल सकता. वह काफी बीमार है.'

अधिकारी ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद का सरगना ओसामा बिन लादेन का निकट सहयोगी था. उसने कई अफ्रीकी देशों में आतंकवाद को बढ़ावा दिया और उसे ऐसे पाकिस्तानी मौलवी के रूप में भी जाना जाता है जिसने ब्रिटेन की मस्जिदों में जिहाद का पाठ पढ़ाया.

और पढ़ें : पाकिस्तान पर भारत फिर करेगा कार्रवाई? चीफ एयर मार्शल आर नांबियार श्रीनगर का करेंगे दौरा

उन्होंने कहा कि 50 वर्षीय आतंकवादी सरगना इतना प्रभावशाली है कि जब इंडियन एयरलाइंस के अपहृत विमान आईसी 814 को आतंकवादियों के कब्जे से छुड़ाने के बदले में भारत ने उसे कंधार में 31 दिसंबर 1999 को रिहा किया था तो लादेन ने उसी रात उसके लिए भोज आयोजित किया था.

अजहर को 1994 में जम्मू-कश्मीर में जिहाद का पाठ पढ़ाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले में भारत के 40 सीआरपीएफ जवानों ने शहादत दी थी. इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी जैश ने ही ली थी.

Source : PTI

pakistan पाकिस्तान Terrorism Pulwama Attack जैश ए मोहम्मद आतंकवाद Masood Azhar मसूद अजहर jaish e mohammad JeM Terrorist
      
Advertisment