logo-image

बुर्किना फासो में चर्च पर आतंकी हमला, पादरी समेत 6 लोगों की मौत

बुर्किनो फासो में उत्तरी शहर दाबलो में प्रार्थनासभा के दौरान एक चर्च पर रविवार को हुए आतंकी हमले में छह लोगों की मौत हो गई.

Updated on: 13 May 2019, 09:58 AM

नई दिल्ली:

बुर्किनो फासो में उत्तरी शहर दाबलो में प्रार्थनासभा के दौरान एक चर्च पर रविवार को हुए आतंकी हमले में छह लोगों की मौत हो गई. दाबलो के मेयर, औसमाने जोंगो ने कहा, 'हथियारबंद हमलावरों ने कैथोलिक चर्च पर धावा बोला. उन्होंने भागते हुए लोगों पर गोलीबारी शुरू की.'

बीबीसी के अनुसार, उन्होंने कहा कि स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजे हुए हमले में मारे गए लोगों में चर्च का पादरी भी शामिल है.

इसे भी पढ़ें: हवाना के प्राइड मार्च में समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ता गिरफ्तार, पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी

एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने आसपास की दुकानों और एक स्वास्थ्य केंद्र को भी आग के हवाले कर दिया.

पिछले पांच सप्ताहों में बुर्किनो फासो में चर्चो पर यह तीसरा हमला है.