logo-image

नाइजीरिया में बंदूकधारियों के हमले में 35 लोगों की मौत

नाइजीरिया में बंदूकधारियों के हमले में 35 लोगों की मौत

Updated on: 11 Jul 2021, 08:30 AM

लागोस:

उत्तर पश्चिमी नाइजीरिया के जमफारा राज्य के पांच गांवों में बंदूकधारियों के हमले में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

जमफारा के पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद शेहू ने सिन्हुआ को फोन पर बताया कि बंदूकधारियों ने गुरुवार को मारादुन स्थानीय सरकारी क्षेत्र के पांच गांवों में बड़ी संख्या में हमला किया, घरों और संपत्तियों को नष्ट करते हुए बिना सोचे समझे निवासियों पर गोलीबारी की।

शेहू ने कहा पैंतीस लोग हमले में मारे गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सड़क की खराब स्थिति के कारण बंदूकधारियों के हमले की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बल समय पर प्रभावित गांवों तक नहीं पहुंच पाए।

उन्होंने कहा कि पुलिस फिलहाल बंदूकधारियों की तलाश कर रही है।

हाल के महीनों में नाइजीरिया में बंदूकधारियों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है, जिसमें मौतें और अपहरण हुए हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.