logo-image

अफगानिस्तान में सैन्य अड्डे पर आतंकी हमला

अफगानिस्तान में शुक्रवार अल सुबह एक आतंकवादी समूह ने एक सैन्य अड्डे पर हमला कर दिया.

Updated on: 01 Mar 2019, 12:43 PM

काबुल:

अफगानिस्तान में शुक्रवार अल सुबह एक आतंकवादी समूह ने एक सैन्य अड्डे पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि इस हमले में सात आत्मघाती हमलावरों समेत कम से कम 27 हमलावर शामिल थे. गवर्नर कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है.

यह भी पढ़ें ः 90 सेकेंड तक आसमान में भारत-पाकिस्तान के लड़ाकू विमान करते रहे डॉग फाइट : मीडिया रिपोर्ट

जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया कि अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में तड़के आतंकवादियों ने एक सैन्य अड्डे पर आत्मघाती हमला कर दिया. हमला '215 मैवंद कोर्प्स बेस' पर किया गया. 'टोलो न्यूज' की रिपोर्ट के अनुसार, हमला तड़के चार बजे शुरू हुआ, जिसमें सात आत्मघाती हमलावरों सहित कम से कम 27 हमलावर शामिल थे. बता दें कि 14 फरवरी को भारत में आतंकवादियों ने सैनिकों पर हमला किया, जिसमें CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे.