लीबिया में सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर हुआ आतंकी हमला, 9 सैनिक की मौत

लीबीया के सबहा शहर में एक सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर हुए आतंकी हमले में कम से कम नौ सैनिक मारे गए.

लीबीया के सबहा शहर में एक सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर हुए आतंकी हमले में कम से कम नौ सैनिक मारे गए.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
लीबिया में सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर हुआ आतंकी हमला, 9 सैनिक की मौत

लीबिया में आतंकी हमले में 9 सैनिक मारे गए (सांकेतिक चित्र)

लीबीया के सबहा शहर में एक सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर हुए आतंकी हमले में कम से कम नौ सैनिक मारे गए.समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सेना के एक अधिकारी ने कहा, 'आतंकवादियों ने सुबह तड़के पांच बजे (स्थानीय समयानुसार) सबहा के सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर हमला किया. हमलावरों ने वाहन का इस्तेमाल किया और जवानों पर गोलियों चलाई.' उन्होंने आगे कहा कि हमले के पीछे इस्लामिक स्टेट का हाथ हो सकता है.

Advertisment

सबहा चिकित्सा केंद्र के प्रवक्ता ओसामा अल-वाफी ने कहा कि हमें हमले में मारे गए नौ जवनों के शव मिले हैं. दक्षिणी लीबिया का सबसे बड़ा शहर सबहा, जनवरी से सेना के पूर्वी कमांड के कब्जे में है. 

साल 2011 में अपने नेता मुअम्मार गद्दाफी के मारे जाने के बाद से लीबिया में हिंसा और राजनीतिक अस्थिरता जारी है.

Source : IANS

World News terrorist-attack Libya Army training centre
Advertisment