भारत के साथ वार्ता में कश्मीर मुद्दे का हल निकले : पाकिस्तान

विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने पाकिस्तान के इस्लामाबाद में एक साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में एक सवाल के जवाब में ये बात कही।

विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने पाकिस्तान के इस्लामाबाद में एक साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में एक सवाल के जवाब में ये बात कही।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
भारत के साथ वार्ता में कश्मीर मुद्दे का हल निकले : पाकिस्तान

एम. नफीस जकारिया, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय प्रवक्ता

पाकिस्तान ने गुरुवार को कहा कि भारत के साथ किसी भी बातचीत का परिणाम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के अनुरूप कश्मीर विवाद के हल के रूप में निकलना चाहिए। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने पाकिस्तान के इस्लामाबाद में एक साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में एक सवाल के जवाब में ये बात कही।

Advertisment

उन्होंने कहा कि 'वार्ता केवल वार्ता के लिए नहीं होनी चाहिए, बल्कि इसका स्थायी परिणाम निकलना चाहिए।'

जकरिया ने कहा कि "पाकिस्तान के कई प्रयासों के बावजूद भारत वार्ता बहाल करने को लेकर उपेक्षापूर्ण और कट्टर बना हुआ है।"

जकरिया ने कहा है कि पाकिस्तान मानता है कि लंबे समय से चल रहे इस विवाद को सुलझाने में अंतराष्ट्रीय समुदाय की भूमिका हो सकती है। उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर 'मध्यस्थता को लेकर अमेरिका के नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति माइक पेंस के बयान' का भी स्वागत किया।

Source : IANS

jammu-kashmir Nafees Zakaria
      
Advertisment