इस्लामाबाद में अमेरिका और तालिबान के बीच होने वाली बातचीत स्थगित

अमेरिका और अफगान तालिबान के बीच इस्लामाबाद में सोमवार को होने वाली बातचीत स्थगित कर दी गई है.

अमेरिका और अफगान तालिबान के बीच इस्लामाबाद में सोमवार को होने वाली बातचीत स्थगित कर दी गई है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
इस्लामाबाद में अमेरिका और तालिबान के बीच होने वाली बातचीत स्थगित

अमेरिका (फाइल फोटो)

अमेरिका और अफगान तालिबान के बीच इस्लामाबाद में सोमवार को होने वाली बातचीत स्थगित कर दी गई है. उग्रवादी समूह ने एक बयान में यह जानकारी दी और आरोप लगाया कि अमेरिका तथा संयुक्त राष्ट्र द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण उसके कुछ वार्ताकार बातचीत के लिए पाकिस्तान नहीं पहुंच सके.

Advertisment

तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि अमेरिका के साथ बातचीत पाकिस्तान की राजधानी में होगी और वे प्रधानमंत्री इमरान खान से भी मुलाकात करेंगे. तालिबान ने एक बयान में कहा कि इस्लामिक अमीरात ने उसके वार्ताकारों के बातचीत में शामिल होने के लिए व्यवस्था की थी, लेकिन अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र की काली सूची के कारण वे यात्रा नहीं कर सके. इसलिए बैठक स्थगित कर दी गई है. सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि तालिबान के कुछ सदस्यों पर अब भी प्रतिबंध जारी है, लेकिन बैठक में देरी के लिए यही एकमात्र कारण नहीं है. अमेरिका और विद्रोहियों के बीच अगले दौर की बातचीत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 25 फरवरी को दोहा में होगी.

Source : PTI

taliban Adjourned Islamabad US talk Militant Group
Advertisment