अफगानिस्तान: कंधार में आर्मी कैंप पर तालिबान का हमला, 43 जवानों की मौत

टोलो न्यूज के मुताबिक, गाड़ियों पर सवार दो आत्मघाती हमलावरों ने हमला किया। सांसद खालिद पश्तून ने कहा कि 43 जवानों की मौत हुई है।

टोलो न्यूज के मुताबिक, गाड़ियों पर सवार दो आत्मघाती हमलावरों ने हमला किया। सांसद खालिद पश्तून ने कहा कि 43 जवानों की मौत हुई है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
अफगानिस्तान: कंधार में आर्मी कैंप पर तालिबान का हमला, 43 जवानों की मौत

कंधार में आर्मी कैंप पर तालिबान का हमला (फाइल फोटो)

अफगानिस्तान के कंधार में तालिबानी आतंकियों के आत्मघाती विस्फोट में 43 जवानों की मौत हो गई। आतंकियों ने माइवंड स्थित अफगान नेशनल आर्मी बेस के भीतर बम विस्फोट किया और गोलीबारी की।

Advertisment

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मुहम्मद रादमानीश ने बताया कि माइवंड जिले के सैन्य अड्डे पर एक आत्मघाती हमलावार ने एक वाहन को विस्फोट से उड़ा दिया। इसके बाद शिविर में तैनात सैनिकों के साथ संघर्ष हुआ।

अफगान बलों पर इस हफ्ते किया गया यह तीसरा सबसे बड़ा हमला है।

17 अक्टूबर को ही अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत पक्तिया में स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के पास हुए दो आत्मघाती हमलों और गोलीबारी में प्रांतीय पुलिस प्रमुख समेत कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

और पढ़ें: US भारत का सच्चा सहयोगी, चीन चुनौती- टिलरसन

Source : News Nation Bureau

afghanistan taliban Terrorist army attack Kandahar killing
      
Advertisment