logo-image

अफगानिस्तान में तालिबान का रौद्र रूप, देखें इन 5 Video में

अफगानिस्तान में एक बार फिर से तालिबानी राज हो गया है. 23 साल बाद तालिबान को दूसरा मौका है जब उनकी मुट्ठी में अफगानी हैं. पूरे अफगानिस्तान में तालिबानियों ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया.

Updated on: 20 Aug 2021, 05:59 PM

नई दिल्ली:

अफगानिस्तान में एक बार फिर से तालिबानी राज हो गया है. 23 साल बाद तालिबान को दूसरा मौका है जब उनकी मुट्ठी में अफगानी हैं. पूरे अफगानिस्तान में तालिबानियों ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया. अफगान में कहीं तालिबानियों का स्वागत हो रहा है तो कहीं उनका जमकर विरोध हो रहा है. तालिबान के कुछ कदमों का आवाम को इंतजार है. अब वहां की जनता अनुमान लगा रही है कि क्या इस बार तालिबानी हुकूमत पहले से अलग होगा या 1996 की तरह एक बार फिर मुल्क में खून-खराबे का दौर शुरू होगा. आइये हम आपको अफगानिस्तान के लोगों की जुबानी सुनाते हैं कि तालिबानियों की क्या है असलियत...

तालिबान 20 साल बाद भी नहीं बदला : Captain Devi Sharan, 1999 के Kandahar में hijacked फ्लाइट के पायलट

तालिबान का क्या है पूरा प्लान ? सुनिये इस नेता की जुबानी 

Taliban के कब्जे के बाद क्या है अफगानिस्तान के हालत, ये महिलाएं आपको बताएंगी

पहली बार भारतीय न्यूज चैनल पर Taliban, कहा- तालिबानी हुकूमत तजुर्बे से करेगी अमन कायम

तालिबान के Liberal चेहरे का सच आया दुनिया के सामने, अफगानियों की चीखों से गूंजा Afghanistan