तालिबान आतंकियों ने बुधवार को अफगानिस्तान के ग़ोर प्रांत के फिरोज़कोह में 26 लोगों की ह्त्या कर दी. मंगलवार को तालिबान ने 33 लोगों का अपहरण कर लिया था. ग़ोर एक ऐसा इलाक़ा माना जाता है जहाँ तालिबानियों का ज़ोर है और अफगानी क़ानून की कोई क़द्र नहीं है.
इससे पहले अफ़गानी सुरक्षा बलों और तालिबानियों के मुठभेड़ में 2 तालिबानी कमांडर मारे गए. ये दोनों कमांडर इलाक़े में बहुत कुख्यात थे और इनके मारे जाने से ग़ोर प्रांत में तालिबान को धक्का पहुंचा है.
तालिबान ने इस मसले पर अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है. प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अब्दुल हई ख़ातेबी ने एसोसिएट प्रेस से बातचीत में कहा है कि हत्याओं को अंजाम देने वाला यह समूह तालिबान से अलग हो चुका है और इस्लामिक स्टेट के नज़दीक है. ख़ातेबी ने यह भी कहा कि इन 26 लोगों की ह्त्या दो कमांडरों की मौत का बदला है.
आपको बता दें कि ग़ोर प्रांत अफगानिस्तान के सबसे ग़रीब इलाकों में गिना जाता है और फिरोज़कोह से इतर तालिबानियों का पूरे इलाके में राज़ चलता है.
Source : News Nation Bureau