अफगानिस्तान में तालिबानियों ने 26 लोगों का किया क़त्ल

तालिबान आतंकियों ने बुधवार को अफगानिस्तान के ग़ोर प्रांत के फिरोज़कोह में 26 लोगों की ह्त्या कर दी.

तालिबान आतंकियों ने बुधवार को अफगानिस्तान के ग़ोर प्रांत के फिरोज़कोह में 26 लोगों की ह्त्या कर दी.

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
अफगानिस्तान में तालिबानियों ने 26 लोगों का किया क़त्ल

फाइल फोटो

तालिबान आतंकियों ने बुधवार को अफगानिस्तान के ग़ोर प्रांत के फिरोज़कोह में 26 लोगों की ह्त्या कर दी. मंगलवार को तालिबान ने 33 लोगों का अपहरण कर लिया था. ग़ोर एक ऐसा इलाक़ा माना जाता है जहाँ तालिबानियों का ज़ोर है और अफगानी क़ानून की कोई क़द्र नहीं है.

Advertisment

इससे पहले अफ़गानी सुरक्षा बलों और तालिबानियों के मुठभेड़ में 2 तालिबानी कमांडर मारे गए. ये दोनों कमांडर इलाक़े में बहुत कुख्यात थे और इनके मारे जाने से ग़ोर प्रांत में तालिबान को धक्का पहुंचा है.

तालिबान ने इस मसले पर अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है. प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता अब्दुल हई ख़ातेबी ने एसोसिएट प्रेस से बातचीत में कहा है कि हत्याओं को अंजाम देने वाला यह समूह तालिबान से अलग हो चुका है और इस्लामिक स्टेट के नज़दीक है. ख़ातेबी ने यह भी कहा कि इन 26 लोगों की ह्त्या दो कमांडरों की मौत का बदला है.

आपको बता दें कि ग़ोर प्रांत अफगानिस्तान के सबसे ग़रीब इलाकों में गिना जाता है और फिरोज़कोह से इतर तालिबानियों का पूरे इलाके में राज़ चलता है.

Source : News Nation Bureau

taliban afghanistan Murder Ghor Province Islamic State
Advertisment