/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/01/12-741558413-kabul_6.jpg)
फाइल फोटो
अफगानिस्तान के काबुल में हुए आतंकी हमले में एक की मौत हो गई जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इस बात की जानकारी सरकारी सूत्रों ने दी। सभी घायलों को असप्ताल में भर्ती करवाया गया है।
काबुल में बुधवार को हुए इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। हमले के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
खबरों के मुताबिक तालिबान ने काबुल के दो अलग-अलग हिस्सों में हमला किया। इसमें शहर के पश्चिमी हिस्से में मौजूद एक पुलिस हेडक्वार्टर शामिल है। टीवी चैनल अलजजीरा की रिपोर्ट्स की माने तो शहर के एक हिस्से में गोलियों की भी आवाज सुनाई दी है।
इस विस्फोट में तालिबानियों ने पुलिस मुख्यालय के अलावा काबुल के बाहरी इलाके में मौजूद अफगान खुफिया एजेंसी के दफ्तर को भी अपना निशाना बनाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाकों की आवाज पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट के बाहर हुए ब्लास्ट की तरह ही थी।
इसे भी पढ़ेंःधमाकों से हिला अफगानिस्तान, काबुल और कंधार में बम विस्फोट से 47 की मौत
इससे पहले पिछले महीने काबुल में बड़ा आतंकियों ने बड़ा हमला किया गया था। तब सुप्रीम कोर्ट के बाहर हुए बम धमाके में करीब 20 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी।
इसे भी पढ़ेंः काबुल में सांसद के घर पर तालिबानी हमला, 10 लोगों की मौत
Source : News Nation Bureau