सबौर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय को मखाना में जैव-सक्रिय यौगिक की खोज के लिए मिला पेटेंट
चुनाव आयोग पर सवाल उठाना कांग्रेस की आदत : शाहनवाज हुसैन
Pune Rape Case: हाई-प्रोफाइल सोसाइटी में युवती से रेप, आरोपी ने ली सेल्फी, दुष्कर्म मामले में पुलिस का खुलासा
पहले रेप किया फिर सेल्फी ली, लिखा- 'फिर आऊंगा', पुणे में हैवानियत की सारी हदें पार
पत्नी पत्रलेखा के साथ न्यूजीलैंड घूम रहे राजकुमार राव, पतझड़ के मौसम में दिए रोमांटिक पोज
सपा के नेता पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं : राम कदम
राहुल गांधी का सोशल मीडिया पोस्ट महाराष्ट्र की वास्तविकता को दर्शाता है : नाना पटोले
'विपक्ष हार का बहाना ढूंढ रहा है', चुनाव आयोग से महागठबंधन के नेताओं की मुलाकात पर चिराग पासवान का कटाक्ष
राजस्थान के उदयपुर में ट्रांसजेंडर अधिकारों पर कार्यशाला, हेल्पलाइन और पहचान पत्र की मांग

काबुल में चारों तरफ से घुस रहा तालिबान, सरकार टेक रही घुटने

तालिबान ने अफगानिस्तान पर पूरी तरह से कब्जा जमाने के लिए काबुल में चारों तरफ से घुसना शुरू कर दिया है.

तालिबान ने अफगानिस्तान पर पूरी तरह से कब्जा जमाने के लिए काबुल में चारों तरफ से घुसना शुरू कर दिया है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Taliban

अफगानिस्तान पर पूरे कब्जे से महज एक कदम दूर है तालिबान.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

जलालाबाद पर कब्जे के बाद तालिबान ने अफगानिस्तान पर पूरी तरह से कब्जा जमाने के लिए काबुल में चारों तरफ से घुसना शुरू कर दिया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि तालिबान अब अफगानिस्तान पर पूर्ण कब्जे से महज एक कदम दूर है. इस बीच अमेरिका ने अपने दूतावास के कर्मियों को बाहर निकालने और संवेदनशील दस्तावेजों को नष्ट करने के लिए और सैनिक भेजे हैं. अमेरिकी हेलीकॉप्टर भी दूतावास की छत पर उतरते देखे गए हैं. 

Advertisment

गौरतलब है कि जलालाबाद पर कब्जा करते ही तालिबान ने काबुल को पूर्वी अफगानिस्तान से पूरी तरह से काट दिया था. रविवार सुबह तालिबान ने कुछ तस्वीरें ऑनलाइन जारी कीं जिनमें उसके लड़ाके नांगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद में गवर्नर के दफ्तर में देखे जा सकते है. प्रांत के सांसद अबरारुल्ला मुराद ने भी मीडियो को बताया है कि चरमपंथियों ने जलालाबाद पर कब्जा कर लिया है. स्थानीय लोगों के अनुसार अमेरिकी दूतावास के ऊपर उन्होंने लड़ाकब हेलीकॉप्टर चिनूक को भी मंडराते देखा है. 

एक रिपोर्ट में तालिबान की प्रवक्ता की ओर से दावा किया गया है वह जबर्दस्ती काबुल में दाखिल नहीं होगा. सूत्र बता रहे हैं कि अफगान सरकार ने शांतिपूर्ण तरीके से तालिबान को सत्ता हस्तांतरण की गुपचुप तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच जर्मनी ने अपने नागरिकों को निकालने के लिए सोमवार को बचाव दल को भेजने का निर्णय किया है.  अमेरिका भी अपने दूतावासकर्मियों को निकालने के प्रयासों को तेज कर रहा है वहीं दूसरी ओर हजारों आम लोग काबुल में उद्यानों और खुले स्थानों में शरण लिए हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काबुल में रविवार को शांति रही, लेकिन कई एटीएम से नगदी निकासी बंद हो गई. निजी बैंकों के बाहर सैकड़ों की तादाद में जमा लोग अपनी जीवनभर की पूंजी को निकालने की आस लगाए एकत्रित हुए.

गौरतलब है कि काबुल के अलावा जलालाबाद ही ऐसा इकलौता प्रमुख शहर था जो तालिबान के कब्जे से बचा हुआ था. अब अफगानिस्तान की केंद्रीय सरकार के अधिकार में काबुल के अलावा सात अन्य प्रांतीय राजधानी बची हैं. तालिबान ने रविवार सुबह कुछ तस्वीरें ऑनलाइन जारी कीं जिनमें उसके लोगों को नांगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद में गवर्नर के दफ्तर में देखा जा सकता है.

HIGHLIGHTS

  • काबुल पर तालिबान का कब्जा बस चंद घंटों की बात
  • अमेरिका ने अपने नागरिकों को निकालने के प्रयास किए तेज
  • अफगान सरकार भी हथियार डालने के मूड में
INDIA afghanistan taliban भारत अफगानिस्तान तालिबान Kabul काबुल
      
Advertisment