अब पुरुषों पर भी सख्त हुआ तालिबान- दाढ़ी बनाने और बाल कटवाने पर लगाई रोक

तालिबान ने अफगान में पुरुषों की आजादी पर भी रोक लगानी शुरू कर दी है. अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में तालिबान ने सभी सैलून में दाढ़ी शेव करने या उसे ट्रिम करने पर रोक लगा दी है. इसको लेकर तालिबान ने एक चिट्ठी भी जारी की है. इस फरमान का कई जगहों पर विरोध भी शुरू हो गया है. 

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Taliban Beards ban

तालिबान ने दाढ़ी बनाने और बाल कटवाने पर लगाई रोक( Photo Credit : सोशल मीडिया)

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान के कब्जे के बाद से ही लोगों की स्थिति दयनीय बनी हुई है. अभी तक महिलाओं को अधिकारों पर रोक लगाई गई थी लेकिन अब पुरुषों के खिलाफ भी नए फरमान जारी होने शुरु हो गए हैं. तालिबान ने अफगान में पुरुषों की आजादी पर भी रोक लगानी शुरू कर दी है. अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में तालिबान ने सभी सैलून में दाढ़ी शेव करने या उसे ट्रिम करने पर रोक लगा दी है. इसको लेकर तालिबान ने एक चिट्ठी भी जारी की है. इस फरमान का कई जगहों पर विरोध भी शुरू हो गया है. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबान की चिट्ठी के हवाले से लिखा है कि दक्षिणी अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में तालिबान ने स्टाइलिश हेयरस्टाइल और दाढ़ी शेव करने पर पाबंदी लगा दी है. मिनिस्ट्री ऑफ इस्लामिक ओरिएंटेशन के अधिकारियों ने इस संबंध में प्रांतीय राजधानी लश्कर गह में हेयरड्रेसिंग सैलूनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी, जिसमें हेयर स्टाइलिंग और दाढ़ी शेव करने को लेकर चेतावनी दी गई थी.  

इन दिनों सोशल मीडिया पर आदेश की एक कॉपी भी वायरल हो रही है जिसमें लिखा है कि तालिबान ने हेयरड्रेसिंग सैलून में किसी भी तरह के संगीत बजाने पर रोक लगा दी है. गौरतलब है कि 15 अगस्त से ही तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा करना शुरू कर दिया था जिसके बाद तालिबान ने देशभर में शरिया कानून लागू करना शुरू कर दिया था.

Source : News Nation Bureau

taliban afghanistan Sharia law
      
Advertisment