तालिबान ने अफगानिस्तान के दूसरे शहर पर हमला किया

तालिबान ने निशाना बनाया है और वह भी तब जब अमेरिकी दूत ने दावा किया है कि तालिबान और अमेरिका युद्ध समाप्त करने के लिए समझौते के बेहद करीब हैं.

author-image
Ravindra Singh
New Update
अफगानिस्तान की स्पेशल फोर्स ने हेलमांड प्रांत में अल-कायदा के 6 और 17 तालिबान के आतंकी मार गिराए

तालिबान हमला (फाइल)

तालिबान ने रविवार को अफगानिस्तान के पुली खुमारी शहर पर हमला किया. हाल के दिनों में यह दूसरा शहर है जिसे तालिबान ने निशाना बनाया है और वह भी तब जब अमेरिकी दूत ने दावा किया है कि तालिबान और अमेरिका युद्ध समाप्त करने के लिए समझौते के बेहद करीब हैं. 

Advertisment

बघलान प्रांत के पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता जवाद बशरात ने बताया कि राजधानी पुली खुमरी के बाहरी इलाके में गोलाबारी जारी है. रविवार का हमला तालिबान की ओर से अफगानिस्तान के सबसे बड़े शहरों में से एक कुंदुज पर किए गए हमले के एक दिन बाद किया गया. कुंदुज हमले में 16 लोगों की मौत हुई थी. 

इन हमलों को अमेरिकी दूत ज़लमय खलीलजाद से बातचीत से पहले तालिबान की अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. वह रविवार को समझौते की जानकारी अफगान सरकार को देने आ रहे हैं जिसे अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है. 

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Taliban Terrorist Taliban Terrorist attack afghanistan
      
Advertisment