सीरिया पर हुए कैमिकल अटैक के बाद यूएस की कार्रवाई से सीरिया के लोग खुश है।
ऐसे में ट्विटर पर सीरियाई नागरिक ने एक ट्वीट के ज़रिए ट्रंप की तस्वीर प्रोफाइल पिक के तौर पर इस्तेमाल कर धन्यवाद दिया है साथ ही सीरिया के मौजूदा राष्ट्रपति बशर अल असद पर कटाक्ष किया है।
सीरिया के अल शायरात एयर बेस पर अमेरिका द्वारा हवाई हमले की कार्रवाई से खुश इस सीरियाई नागरिक ने ट्रंप को धन्यवाद दिया है और असद पर कटाक्ष किया है। उन्होंने ट्रंप को बधाई देते हुए लिखा है 'वी लव यू'।
सीरिया में अमेरिकी हमले के बाद रूस ने निलंबित की अमेरिका से संधि
सीरीयाई नागरिक और ट्विटर यूज़र ओबादा ने पोस्ट किया है 'डोनाल्ड ट्रम्प ईमानदारी से काफी भयानक इंसान है। लेकिन उन्होंने कुछ सही किया है।' ख़बरों के मुताबिक जब असद से पूछा गया कि क्या असद के नारे के साथ ट्रम्प के चेहरे को जोड़ने में उनका इरादा व्यंग्य का था, ओबादा ने जवाब दिया, 'हां, बिल्कुल।'
ओबादा एक 18 वर्षीय सीरिया नागरिक बताया जा रहा है जो असद और आईएसआईएस दोनों के साथ-साथ सीरिया में कुर्द मिलिशिया के वाईपीजी के खिलाफ है।
गौरतलब है कि गुरुवार को सीरिया पर हुए कैमिकल एटैक का जवाब देते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप असद शासन के अल-शयरात हवाई अड्डे पर हवाई हमले का आदेश दिया था।
Video: सीरिया पर केमिकल हमले के खिलाफ ट्रंप ने दागी मिसाइलें, बोले- अमेरिका करेगा इंसाफ
Source : News Nation Bureau