सीरियाई रक्षा तंत्र ने इजराइल की ओर से दागी गई मिसाइल को मार गिराया: सरकारी मीडिया

सीरिया के विमान रोधी तंत्र ने इजराइल की मिसाइलों पर गोलियां चलाई जिससे एक मिसाइल दमिश्क के बाहरी इलाके में जा कर गिरी.

सीरिया के विमान रोधी तंत्र ने इजराइल की मिसाइलों पर गोलियां चलाई जिससे एक मिसाइल दमिश्क के बाहरी इलाके में जा कर गिरी.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
सीरियाई रक्षा तंत्र ने इजराइल की ओर से दागी गई मिसाइल को मार गिराया: सरकारी मीडिया

missile( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

सीरिया के विमान रोधी तंत्र ने इजराइल की मिसाइलों पर गोलियां चलाई जिससे एक मिसाइल दमिश्क के बाहरी इलाके में जा कर गिरी. आधिकारिक समाचार एजेंसी सना ने एक रिपोर्ट में बताया, 'शत्रु मिसाइल कब्जे वाले क्षेत्रों से दागी गईं.' सना का इशारा इजराइल की ओर था. इसमें कहा गया कि इनमें से एक मिसाइल दमिश्क के उपनगर अकराबा में जा कर गिरी. इजराइली सेना की एक प्रवक्ता ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि इजराइल विदेशी मीडिया की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया नहीं देता.

Advertisment

मानवाधिकारों के लिए काम करने वाली सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने बताया कि सीरियाई शासन और ईरानी ठिकानों को निशाना बनाते हुए मिसाइलें दागी गईं जिससे उपनगर दमिश्क में तीन धमाके सुनाई दिए. ऑब्जर्वेटरी इससे ज्यादा जानकारी तत्काल नहीं दे पाई.

Source : Bhasha

World News Israel syria Missile Syria Defense System Israel Missiles
Advertisment