logo-image

सीरिया: दमिश्क के अदालत परिसर में आत्मघाती विस्फोट, 25 की मौत

सीरिया के दमिश्क में पुरानी अदालत की इमारत में हुए आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 25 लोग मारे गए हैं।

Updated on: 15 Mar 2017, 06:49 PM

दमिश्क:

सीरिया के दमिश्क में पुरानी अदालत की इमारत में हुए आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 25 लोग मारे गए हैं। सरकारी समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी। सरकार के अधिकारियों ने आगे हमलों के डर से इलाके को खाली करने का आदेश दिया है।

दमिश्क पुलिस के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी सना को बताया कि मृतकों की संख्या 25 पहुंच गई है और कई लोग घायल हैं।

यह हमला सीरिया में लोगों द्वारा शुरू किए गए विरोध आंदोलन की छठी वर्षगांठ पर हुआ। इसी आंदोलन के बाद सीरिया में संघर्ष भड़क कर गृह युद्ध में बदल गया। बीते पांच दिनों में सीरियाई राजधानी में यह दूसरा बड़ा विस्फोट है। पिछले सप्ताह दमिश्क में हुए दो बम हमलों में कम से कम 40 लोग मारे गए थे।

और पढ़ें: केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, अभिव्यक्ति की आजादी का रोना रोने वाले सीरिया घूम आएं