सीरिया के अल-रक्का शहर में हुए हालिया हवाई हमलों में चार बच्चों सहित कम से कम 15 नागरिकों की मौत हो गई। इंग्लैंड के एक मानवाधिकार संगठन ने शनिवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी एफे ने सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) के हवाले से कहा है कि सीरिया के हुनाइडा जिले में युद्धक विमानों से बमबारी की गई।
एसओएचआर के अनुसार, हमले में मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
एसओएचआर के अनुसार, 1 मार्च से अब तक अल-रक्का में हुई बमबारी में 36 नाबालिगों सहित कम से कम 220 नागरिकों की मौत हो चुकी है। अल-रक्का, सीरिया में लंबे समय से सक्रिय आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का मुख्य गढ़ है।
और पढ़ें: अरविंद केजरीवाल का पलटवार, कहा हाउस टैक्स फ्री किए जाने के प्रस्ताव से बौखलाई BJP दिल्ली में बंद करा रही AAP के दफ्तर
और पढ़ें: 'आप' सरकार पर शुंगलू समिति की रिपोर्ट, बीजेपी-कांग्रेस ने केजरीवाल से मांगा इस्तीफा
Source : News Nation Bureau