सीरियाई सेना ने आईएस के कब्जे से खाली कराया हयान गैस क्षेत्र

सीरियाई सेना ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से मुकाबले के बाद मध्य प्रांत होम्स के हयान गैस क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है।

सीरियाई सेना ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से मुकाबले के बाद मध्य प्रांत होम्स के हयान गैस क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
सीरियाई सेना ने आईएस के कब्जे से खाली कराया  हयान गैस क्षेत्र

सीरियाई सेना ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से मुकाबले के बाद मध्य प्रांत होम्स के हयान गैस क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है। सरकार समर्थित ऑनलाइन समाचार पत्र 'अल-वतन' के मुताबिक, होम्स के अल-मुहर क्षेत्र पर सीरियाई सेना के कब्जे का बाद स्वत: ही क्षेत्र के गैस क्षेत्र पर सेना का अधिकार हो गया। आईएस ने पूर्वी होम्स में हयान और अन्य तेल क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया था। 

Advertisment

इसे भी पढ़े: सीरिया की बच्ची अल आबेद ने पूछा- 'मिस्टर ट्रंप क्या आप 24 घंटे लगातार भूखे रहे हैं?'

हालांकि, हयान के हालात को लेकर कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है क्योंकि आईएस ने पिछले महीने कहा था कि उसने हयान को उड़ा दिया है। इस महीने की शुरुआत में आईएस ने यह भी कहा था कि उसने हयान के आसपास की पाइपलाइनों को उड़ा दिया है।

HIGHLIGHTS

  • सीरिया सेना प्रांत होम्स के हयान गैस क्षेत्र पर कब्जा कर लिया
  • आईएस ने पूर्वी होम्स में हयान और अन्य तेल क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया था

Source : IANS

ISIS
      
Advertisment