सीरिया पर अमेरिकी हमले के खिलाफ बगदाद में व्यापक विरोध प्रदर्शन, 'नहीं, नहीं, अमेरिका और नहीं'

सीरिया में अमेरिका के नेतृत्व में संयुक्त हवाई हमलों के विरोध में बगदाद में शिया मौलवी मुख्तदा अल-सदर के अनुयायियों और कई नागरिक समाज कार्यकर्ताओं ने विरोध रैली निकाली।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
सीरिया पर अमेरिकी हमले के खिलाफ बगदाद में व्यापक विरोध प्रदर्शन, 'नहीं, नहीं, अमेरिका और नहीं'

सांकेतिक तस्वीर

सीरिया में अमेरिका के नेतृत्व में संयुक्त हवाई हमलों के विरोध में बगदाद में शिया मौलवी मुख्तदा अल-सदर के अनुयायियों और कई नागरिक समाज कार्यकर्ताओं ने विरोध रैली निकाली।

Advertisment

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह प्रदर्शन रविवार को तहरीर चौक पर हुए, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। ये लोग इराक और सीरिया के झंडे लेकर सीरिया के लोगों के प्रति एकजुटता दिखाने के इरादे से यहां जुटे थे।

इस दौरान सीरिया पर बमबारी की निंदा की नारेबाजी भी की गई।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बैनर पकड़ रखे थे, जिन पर 'नहीं, नहीं, अमेरिका और 'नहीं, नहीं साम्राज्यवाद' और 'अमेरिका ने लोकतंत्र के नाम पर सीरियाई लोगों की हत्या की' जैसे नारे लिखे हुए थे। प्रदर्शनकारियों ने अमेरिकी झंडे भी जलाए।

इस प्रदर्शन के आयोजक शेख हुसैन अल-सइदी ने सिन्हुआ को बताया, 'मुख्तदा अल-सदर क आह्वान पर हमारे अनुयायियों और इराकी लोगों ने सीरिया पर अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन की इस संयुक्त कार्रवाई के विरोध में यह प्रदर्शन किया है।'

सइदी ने कहा, 'शनिवार तड़के सीरियाई शहरों पर हुई बमबारी गलत और घातक प्रहार है और यह अंतर्राष्ट्रीय कानूनों और मानवीय मूल्यों के खिलाफ है।'

इस प्रदर्शन में शामिल एक महिला प्रदर्शनकारी जबरा अल-तेइ ने सिन्हुआ को बताया, 'सीरिया हमारा भाई है और वह अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के हमले का शिकार हुआ है लेकिन दुर्भाग्यवश वे भूल गए हैं कि इस हमले में निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं। हम सीरिया के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं और तहरीर चौक पर सीरिया के खिलाफ इस हमले की निंदा करने के लिए खड़े हुए हैं।'

और पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र में सीरियाई हमले पर रूस का निंदा प्रस्ताव खारिज

HIGHLIGHTS

  • बगदाद की सड़कों पर हजारों की संख्या में लोगों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया
  • लोगों ने कहा कि यह हमला अंतर्राष्ट्रीय कानूनों और मानवीय मूल्यों के खिलाफ है
  • शनिवार रात को अमेरिका ने फ्रांस और इंग्लैंड के साथ सीरिया पर गिराया था मिसाइल

Source : IANS

Syria Attack Iraq Baghdad america attack on Syria syria attack on Syria syria missile attack
      
Advertisment