सीरियाई सेना ने अलेप्पो के अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा जाने वाला मार्ग को किया सुरक्षित

सरकारी सुरक्षा बलों और सहयोगी सेनानियों ने पूर्वोत्तर अलेप्पो से सटे शहर तारिक अल-बाद को मुक्त करा लिया है।

सरकारी सुरक्षा बलों और सहयोगी सेनानियों ने पूर्वोत्तर अलेप्पो से सटे शहर तारिक अल-बाद को मुक्त करा लिया है।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
सीरियाई सेना ने अलेप्पो के अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा जाने वाला मार्ग को किया सुरक्षित

अलेप्पो के अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा जाने वाला मार्ग को किया सुरक्षित

सीरियाई सरकार के सुरक्षा बलों ने उत्तरी शहर अलेप्पो से सटे एक और शहर को विद्रोहियों के चंगुल से मुक्त करा लिया है। इस प्रकार वे अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे जाने वाली मार्ग को सुरक्षित करने में सफल हो गए हैं।

Advertisment

'सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' के अनुसार, सरकारी सुरक्षा बलों और सहयोगी सेनानियों ने पूर्वोत्तर अलेप्पो से सटे शहर तारिक अल-बाद को मुक्त करा लिया है। इस प्रकार अलेप्पो के अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा जाने वाला एक नया मार्ग सुरक्षित हो गया है।

इस बीच पैन-अरब अल-मायदीन टीवी ने कहा कि मार्ग को सुरक्षित करने के लिए सीरियाई सेना विद्रोहियों के ठिकानों पर जबरदस्त हवाई हमले कर रही है।

विद्रोहियों के हमलों के आशंका के चलते अलेप्पो के हवाईअड्डे से उड़ानों की आवाजाही रुकी हुई थी और इसका इस्तेमाल महज एक सैन्यअड्डा के तौर पर हो रहा था।

Source : IANS

Aleppo Syrian government syria syria troops
Advertisment