सीरिया ने इजराइल की मिसाइलों को दमिश्क के ऊपर मार गिराया: सरकारी मीडिया

सीरिया की हवाई रक्षा प्रणाली ने बुधवार को ‘इजराइल के युद्धक विमान’ से दमिश्क के ऊपर दागी गई मिसाइलों को मार गिराया.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
सीरिया ने इजराइल की मिसाइलों को दमिश्क के ऊपर मार गिराया: सरकारी मीडिया

Israeli missiles( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

सीरिया की हवाई रक्षा प्रणाली ने बुधवार को 'इजराइल के युद्धक विमान' से दमिश्क के ऊपर दागी गई मिसाइलों को मार गिराया. सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सना ने सैन्य सूत्र को यह कहते हुए उद्धृत किया, 'बुधवार को अंतरराष्ट्रीय समय 11 बजकर 20 मिनट पर इजराइल के युद्धक विमानों ने दमिश्क के ऊपर कई मिसाइलें दागी. हमारी हवाई रक्षा प्रणाली ने इन मिसाइलों को रोका और लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही इन्हें नष्ट कर दिया.' एएफपी के संवाददाता ने दमिश्क के ऊपर कई विस्फोटों की आवाजें सुनीं.

Advertisment

सना ने बताया है कि यह मिसाइल लेबनान और फलस्तीन क्षेत्रों से दागी गई है. इजराइल कभी-कभी पड़ोसी देश लेबनान के ऊपर से उड़ रहे अपने विमानों से सीरिया में हमले करता है.

ये भी पढ़ें: पहला एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम 2020 तक मिलेगा भारत को, अमेरिकी दबाव को नकार किया भुगतान

दरअसल मंगलवार सुबह सीरिया से चार रॉकेट दागे गए थे, जिसे इजराइल की हवाई रक्षा प्रणाली ने नष्ट कर दिया था. इसके बाद कथित तौर पर प्रतिक्रियास्वरूप इजराइल ने दमिश्क के ऊपर मिसाइलें दागी. 

missiles misslies attack syria state media Israeli missiles Israel media world news in hindi
      
Advertisment