New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/18/basharalassad-89.jpg)
राष्ट्रपति बशर अल-असद
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद ने कहा कि सीरिया का संविधान सौदेबादी के लिए नहीं है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रपति ने रविवार को एक बैठक में कहा कि देश की रक्षा करने वाले राष्ट्रीय पक्ष और पश्चिम के कठपुतली बने दल के बीच कोई वार्ता नहीं होगी. यह टिप्पणी मौजूदा संविधान का मसौदा तैयार करने और समीक्षा करने के लिए एक संवैधानिक समिति के गठन के मद्देनजर की गई है.
Advertisment
संवैधानिक समिति का गठन सीरियाई सरकार और विपक्ष द्वारा किए जाने की संभावना है. लेकिन संयुक्त राष्ट्र इस समिति में तीसरा पक्ष भी चाहता है जिसका सरकार द्वारा विरोध किया जाता रहा है. असद ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की भूमिका का स्वागत केवल तभी किया जाएगा जब यह देश की संप्रभुता का सम्मान करने पर आधारित होगा.
Source : IANS
president bashar al assad
Civil War
bashar facebook
president bashar religion
bashar biography
syria
president bashar speech
syrian constitution