logo-image

सीरिया: बमबारी में 7 लोगों की मौत

मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है, क्योंकि कुछ घायलों की हालत गंभीर है। हालांकि उसने घायलों की सटीक संख्या नहीं बताई है।

Updated on: 30 Jun 2018, 06:05 PM

काहिरा:

डारा प्रांत में कई जगहों पर सरकारी बलों और सीरियाई सेना द्वारा की गई बमबारी में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले डारा के अल-कर्क शहर में सरकारी बलों द्वारा तोपों से की गई गोलाबारी में शुक्रवार रात को भी नौ नागरिकों की मौत हो गई थी।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मानवाधिकार निगरानी संस्था, सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने कहा कि प्रांत के पूर्व में स्थित अल-साहवा और जस्म शहरों में सेना की बमबारी में एक महिला समेत पांच नागरिकों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।

इसके अतिरिक्त डारा में स्थित उम अल-मियाजेन और नवा के पूर्वी इलाकों को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमलों में एक पुरुष और एक महिला ने अपनी जान गंवाई।

संस्था ने कहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है, क्योंकि कुछ घायलों की हालत गंभीर है। हालांकि उसने घायलों की सटीक संख्या नहीं बताई है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें