/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/06/20-michelleobama.jpg)
मिशेल ओबामा (फाइल फोटो)
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने शिक्षा से जुड़े अभियान के लिए अपनी एडवाइजरी बोर्ड में भारतीय मूल की एक अमेरिकी लड़की श्वेता प्रभाकरन को चुना है।
मिशेल की यह मुहिम अमेरिका में किशोरों को शिक्षित करने के लिए है। इस अभियान में 16 साल की श्वेता यह बताएंगी कि किस तरह कंफ्यूटर साइंस में अमेरिकी युवाओं को बेहतर तरीके से शिक्षित किया जाए।
श्वेता के अलावा सोलह अन्य छात्र-छात्राएं भी इस अभियान का हिस्सा हैं। इसमें 15 हाईस्कूल और पांच कॉलेज स्टूडेंट्स हैं। इस टीम में श्वेता एक मात्र भारतीय मूल की छात्रा हैं।
यह भी पढ़ें: लंदन की सड़कों पर भारतीय मूल के डॉक्टर की आंखे बनकर घूमता है ये पालतू कुत्ता
श्वेता ने ट्वीट कर खुद के चुने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे इस बोर्ड के लिए चयनित होकर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हैं और उत्साहित भी हैं।
Honored and EXTREMELY excited to work with @FLOTUS and @ReachHigher on the @BetterMakeRoom Student Advisory Board! #BetterMakeRoom 👩🎓👨🎓🎓 https://t.co/P5eKlfdpfq
— Swetha Prabakaran (@swethapraba) January 5, 2017
तमिलनाडु के हैं श्वेता के माता-पिता
श्वेता के माता-पिता तमिलनाडु से हैं और वे 1998 में तिरुनलवेली से जाकर अमेरिका बस गए थे।
श्वेता अभी थॉमस जेफरसन हाई स्कूल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी की छात्रा हैं। उन्हें 2015 में 'व्हाइट हाउस चैंपियन ऑफ चेंच' सम्मान से भी नवाजा जा चुका है।
Source : News Nation Bureau