ब्रिटेन के मैनचेस्टर में हुआ आतंकी हमला,22 की मौत, 59 घायल

ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में सोमवार को एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में एक बम धमाका हुआ। इस धमाके में अबतक 22 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं करीब 59 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में सोमवार को एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में एक बम धमाका हुआ। इस धमाके में अबतक 22 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं करीब 59 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
ब्रिटेन के मैनचेस्टर में हुआ आतंकी हमला,22 की मौत, 59 घायल

ब्रिटेन के मैनचेस्टर में आतंकी हमले में घायल लोग

ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में सोमवार को एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में एक बम धमाका हुआ। इस धमाके में अबतक 22 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं करीब 59 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

Advertisment

इस बम धमाके के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई और पूरे शहर की नाकेबंदी कर दी। पुलिस हर संदिग्ध जगह पर बम धमाके से जुड़े लोगों को तलाश कर रही है। पुलिस इसे आतंकी हमला बता रही है।

बता दें कि जब यह धमाका हुआ उस दौरान मैनचेस्टर अरीना में पॉप सिंगर अरियाना ग्रांडे का म्यूजिक कॉन्सर्ट हो रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक अरियाना ग्रांडे फिलहाल सुरक्षित हैं।

और पढ़ें: पाकिस्तानी सांसद ने कहा, 'मलाला पर 2012 में हुआ तालिबान का हमला पूर्व नियोजित नाटक था'

पुलिस ने विक्टोरिया स्टेशन को खाली करवा लिया है साथ ही सारी ट्रेने वहीं से कैंसल कर दी गई हैं। पुलिस को प्रथम दृष्टया लग रहा है कि यह हमला आत्मघाती आतंकी हमला है।

चश्मदीदों के मुताबिक कॉन्सर्ट के दौरान दो तेज धमाकों की आवाज सुनाई दी। जब तक वे कुछ समझ पाते वहां पर घायलों की चीख-पुकार मच गई थी।

पुलिस ने बताया कि एक दूसरा संदिग्ध बॉम्ब मिलने पर उसे कंट्रोल कर लिया गया है। 

और पढ़ें: ट्रंप और गनी ने अफगानिस्तान के सुरक्षा हालात पर की चर्चा

HIGHLIGHTS

  • म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान दो धमाकों से दहला शहर
  • पुलिस ने सभी ट्रेन्स कैंसल की और आतंकियों की खोजबीन शुरू की

Source : News Nation Bureau

Ariana Grande Manchester City terror blast in britain ariana grande music concert bomb blast in manchester city
Advertisment