logo-image

सुषमा ने अमेरिका में भारतीय छात्र की मौत पर शोक जताया

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को अमेरिका के मिसौरी राज्य में तेलंगाना के 26 वर्षीय छात्र की मौत पर शोक जताया।

Updated on: 08 Jul 2018, 02:14 PM

नई दिल्ली:

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को अमेरिका के मिसौरी राज्य में तेलंगाना के 26 वर्षीय छात्र की मौत पर शोक जताया। सुषमा ने ट्वीट कर कहा, "शोक संतप्त परिवार को मेरी संवेदनाएं। हम पुलिस के साथ इस स्थिति पर निगरानी बनाए रखेंगे और परिवार को जरूरी सहायता प्रदान करेंगे।"

मिसौरी यूनिवर्सिटी के छात्र शरत कोप्पू को शुक्रवार को जेस फिश एंड चिकन मार्केट में एक रेस्तरां में शुक्रवार शाम लगभग सात बजे गोली मारी गई। वह इस रेस्तरां में पार्ट टाइम काम करता था।

रेस्तरां में संदिग्ध ने बंदूक निकाली और कोप्पू की पीठ पर गोली मार दी। अस्पताल ले जाने के दौरान कोप्पू ने दम तोड़ दिया।

कोप्पू सॉफ्टवेयर इंजीनियर था जो अमेरिका मास्टर्स की पढ़ाई करने आया था।

और पढ़ें: ईरान ने आईएस से संबद्ध 8 लोगों को मृत्युदंड दिया