/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/21/58-susma.jpg)
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मेक्सिको में आए भयंकर भूकंप में सभी भारतीयों के सुरक्षित होने की जानकारी दी है। स्वराज ने अपने ट्वीट में कहा, 'मैंने मेक्सिको में अपने राजदूत से बातचीत की है। सभी भारतीय सुरक्षित हैं।'
विदेश मंत्री ने भूकंप में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
I have spoken to our Ambassador in Mexico. All Indians are safe: EAM Sushma Swaraj #mexicoearthquake
— ANI (@ANI) September 20, 2017
आपको बता दे मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में मंगलवार देर रात भूकंप के झटके से तबाही मच गई। भूकंप की तीव्रता 7.1 थी। भूकंप में अब तक 226 लोगों की मौत हो गई है।
और पढ़ें: दुर्गा पूजा और मुहर्रम के नाम पर समाज में दरार न बनाए: हाई कोर्ट
भूंकप के झटकों के बाद तुरंत ही मौके पर हजारो बचावकर्मी पहुंच रहे हैं। वहीं अधिकारिक तौर पर कहा जा रहा है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। भूकंप इतना तेज था कि 2 करोड़ की आबादी वाला यह शहर अब भी सहमा हुआ है।
और पढ़ें: 'नीतीश राज में भ्रष्टाचार की गंगा घोटालों की बांध तोड़ रही है'
Source : News Nation Bureau