Advertisment

UN के भाषण में दिखी भारत की हेकड़ी, लेकिन पाकिस्तान में है आतंकवाद: चीनी मीडिया

चीन ने भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के भाषण को 'हेकड़ी' से भरा बताया। हालांकि उसने दबी आवाज़ में इस बात को माना है कि पाकिस्तान में आतंकवाद है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
UN के भाषण में दिखी भारत की हेकड़ी, लेकिन पाकिस्तान में है आतंकवाद: चीनी मीडिया
Advertisment

चीन ने भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के भाषण को 'हेकड़ी' से भरा बताया। हालांकि उसने दबी आवाज़ में इस बात को माना है कि पाकिस्तान में आतंकवाद है। लेकिन कहा कि घमंड से भरे भारत ने पाकिस्तान को नीचा दिखाने की कोशिश की है।

सुषमा स्वराज के भाषण से पाकिस्तान का दोस्त चीन चिढ़ गया है।

चीन के सरकारी अखबार में छपे लेख के मुताबित ग्लोबल टाइम्स ने सुषमा स्वराज के भाषण पर कहा है, 'पाकिस्तान में आतंकवाद हैष लेकिन उसका समर्थन करना किसी देश की राष्ट्रीय नीति कैसे हो सकती है? पाकिस्तान को दुनिया में आतंकवाद भेज कर क्या मिलेगा?'

सुषमा स्वराज ने अपने भाषण में कहा था, 'भारत और पाकिस्तान एक साथ आज़ाद हुए थे। लेकिन ऐसा क्यों है कि भारत आईटी के क्षेत्र में सुपर पावर है और पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री बन चुका है।'

उन्होंने कहा था कि भारत ने विज्ञान के क्षेत्र मे प्रगति की है पाकिस्तान ने आतंकवादी संगठन बनाए।

और पढ़ें: UN में भारत ने दिखाई पाकिस्तान के आतंकी चेहरे की 'असली तस्वीर'

अखबार के संपादकीय में कहा गया है, 'अपने आर्थिक विकास और राजनयिक संबंधों के कारण घमंड से भरा भारत पाकिस्तान को नीचा दिखाने की कोशिश की है और चीन के साथ भी मगरूरता कर रहा है।'

अखबार ने आरोप लगाया है कि भारत चाहता है कि उसके पड़ोसी देश उससे डर कर रहें। यूरोप और अमेरिका भारत को अपने पाले में ले जाना चाहते हैं। तरफ खींच रहे हैं। साथ ही कहा है कि भारत अगर इतना ही तेज है तो उसे चीन के साथ दोस्ती रखनी चाहिये और पाकिस्तान को सम्मान देना चाहिये।

और पढ़ें: 2019 तक हर घर होगा रोशन, गरीबों को मिलेगा मुफ्त बिजली कनेक्शन

अखबार ने कहा है, 'उनके भाषण पर भारतीय मीडिया ने यह भी कहा है कि उन्होंने चीन को भी संदेश दिया है कि जैश ए मुहम्मद के सरगना मसूद अज़हर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने में चीन रोड़ा न अटकाए।'

इस संपादकीय में भारत और चीन के बीच सिक्किम में डोकलाम को लेकर हुए तनाव की भी चर्चा की है। उसने कहा है, 'भारत चीन की रणनीतिक समझ को अपनी तरीके से मापने की कोशिश कर रहा है।'

और पढ़ें: PM मोदी को आखिर क्यों करना पड़ा आर्थिक सलाहकार परिषद का गठन ?

Source : News Nation Bureau

Sushma Swaraj Terrorism UN china pakistan
Advertisment
Advertisment
Advertisment