भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उपराष्ट्रपति वांग किशान से मुलाकात की।
शंघाई सहयोग समिति (एससीओ) में विदेश मंत्री स्तर की बैठक में भाग लेने बीजिंग आई सुषमा ने भारत में चीन के राजदूत ल्यू झाओहुई से भी मुलाकात की।
सुषमा ने शी से मुलाकात हालांकि एससीओ सदस्य देशों के मंत्रियों के साथ की।
वहीं उपराष्ट्रपति वांग के साथ उनकी अलग से मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शी के बीच होने वाली अनौपचारिक बैठक से पहले काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
वांग और सुषमा ने द्विपक्षीय संबंध मजबूत करने के कई तरीकों पर बातचीत की।
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी चीन के वुहान शहर में 27-28 अप्रैल को अनौपचारिक मुलाकात करेंगे। राजनयिक इस मुलाकात को दो एशियाई दिग्गजों के बीच संबंधों के लिए एक निर्णायक क्षण मान रहे हैं।
और पढ़ें: पाकिस्तान के अत्याचारों से परेशान पश्तून, सड़कों पर किया प्रदर्शन
Source : IANS