मंगलवार को भारत ने दुश्मन देश पाकिस्तान से पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला उसके घर में घुसकर लिया. भारतीय वायुसेना ने पीओके (POK) के बालाकोट में आतंकी संगठनों पर हमला कर 250 से 300 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया. भारत की इस कार्रवाई का दुनिया के कई देशों ने समर्थन किया है. वहीं फ्रांस ने भी भारत के समर्थन में बयान दिया है.
फ्रांस के यूरोप एवं विदेश मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फ्रांस भारत की वैधता को मान्यता देता है और पाकिस्तान को अपनी धरती से आतंकवादी संगठन खत्म करने के लिए कहता है."
यह भी पढ़ें- Surgical Strike 2: गुजरात में हाई अलर्ट, सोमनाथ और द्वारिका मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई
वहीं फ्रांस ने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों को संयम बरतने के लिए कहा ताकि सैन्य टकराव के जोखिम को कम किया जा सके और क्षेत्र में स्थिरता बनाई रखी जा सके."
Source : News Nation Bureau