पाक पीएम नवाज ने कहा- 'युद्ध थोपा गया तो जवाब देंगे'

भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में जारी घमासान के बीच प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई। नवाज ने कहा, 'वह युद्ध नहीं चाहते हैं। हमपर युद्ध थोपा गया तो हम जवाब देंगे।

भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में जारी घमासान के बीच प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई। नवाज ने कहा, 'वह युद्ध नहीं चाहते हैं। हमपर युद्ध थोपा गया तो हम जवाब देंगे।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
पाक पीएम नवाज ने कहा- 'युद्ध थोपा गया तो जवाब देंगे'

भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में जारी घमासान के बीच प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई। इस दौरान नियंत्रण रेखा (LoC) के पार भारत की कार्रवाई पर चर्चा की गई। बैठक के बाद नवाज ने कहा, 'वह युद्ध नहीं चाहते हैं। हमपर युद्ध थोपा गया तो हम जवाब देंगे। हम अपने देश की रक्षा के लिए जवाब देने को तैयार हैं।'

Advertisment

गुरुवार को शरीफ ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक की निंदा करते हुए कहा था कि भारत का ये कदम गलत है, भारत हमारी शांति की कोशिश को मजबूरी न समझें, हम हर हालात से निपटने को तैयार हैं।

गौरतलब है कि बुधवार देर रात भारतीय सेना ने LoC पार कर आतंकियों के 7 लॉन्च पैड को नेस्तेनाबूद कर दिया था। और 50 आतंकी मार गिराए थे। भारत ने कहा है कि उरी हमले के बाद सीमा पर आतंकी घुसपैठ की कोशिश बढ़ गई थी।

Source : News Nation Bureau

pakistan Nawaz Sharif PM modi
Advertisment