/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/10/84-296279683-afganattack_6.jpg)
प्रतिकात्मक फोटो (Source: Getty Images)
अफगानिस्तान में एक आत्मघाती धमाके में 14 लोगों की मौत हो गई जिसमें 10 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। नाद अली जिले के पुलिस प्रमुख हाजी मर्जान के मुताबिक ये धमाका सुबह के करीब 11.30 बजे हुआ। मरने वालों में 10 पुलिसकर्मी के अलावा 4 आम लोग भी शामिल है।ये धमाका अफगानिस्तान के हेलमंड शहर में हुआ है। धमाका एक कार में किया गया था।
गौरतलब है कि तालिबान ने दक्षिणी हेलमंद प्रांत की राजधानी में लगातार हमले तेज कर दिए हैं। इस साल तालिबान ने अफगानिस्तान के अधिकांश प्रांत तक अपनी पहुंच बना ली है। धमाके में मारे गए पुलिकर्मियों में नाद अली जिले के पुलिस प्रमुख के भाई भी शामिल हैं।
अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता के बयान के मुताबिक ये ब्लास्ट तालिबान ने किए है और तालिबान लगातार सुरक्षा पोस्ट को अपना निशाना बना रहा है लेकिन जल्द ही अफगानिस्तानी सुरक्षा एजेंसी इन को पीछे हटने पर मजबूर कर देगी।
Source : News Nation Bureau