/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/14/66-attack.jpg)
फाइल फोटो
सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में गुरुवार को पुलिस की वर्दी पहने एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस प्रशिक्षण शिविर के अंदर घुसकर खुद को उड़ा लिया। इस हमले में 13 पुलिस अधिकारियों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ट्रेनिंग एकेडमी में पुलिस की परेड चल रही थी। इसी दौरान शरीर पर विस्फोट लपेटे एक हमलावर अंदर घुस गया और खुद को उड़ा लिया।
A suicide bomber blows himself up inside the main police academy in Somalia's capital Mogadishu with several people feared dead, reports AFP news agency.
— ANI (@ANI) December 14, 2017
इस हमले में 15 पुलिस अधिकारी भी घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। वहीं आतंकवादी संगठन अल शबाब ने इसकी जिम्मेदारी ली है।
ये भी पढ़ें: ड्राईफ्रूट्स या मिठाई नहीं, 'वीरुष्का' ने ऐसा कार्ड भेजकर किया इनवाइट
Source : News Nation Bureau