New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/05/21-AfghanSuicideBlast.jpg)
बलोचिस्तान में शिया दरगाह पर फिदायीन धमाका (फाइल फोटो)
पाकिस्तान के बलोचिस्तान में शियाओं के धर्मस्थल में हुए फिदायीन हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है। पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक पीर राखल शाह की दरगाह में हुए फिदायीन धमाके में 30 लोग घायल हुए हैं।
Advertisment
इससे पहले गंडावा अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने कहा था कि अभी तक अस्पताल में 15 लोगों के शवों को लाया गया है।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक बलोचिस्तान के झाल मगसी इलाके के दरगाह फतेहपुर को निशाना बनाकर फिदायीन ने हमला किया।
हमले में कई लोगों के घायल होने की खबर है।
पुलिस ने फिदायीन हमलावर को दरगाह में घुसने से रोकने की कोशिश की लेकिन उसने मौके पर खुद को ही उड़ा लिया। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
HIGHLIGHTS
- पाकिस्तान के बलोचिस्तान में एक धर्मस्थल में हुए फिदायीन हमले में कम से कम 20 लोगों के मारे जाने की खबर
- पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक बलोचिस्तान के झाल मगसी इलाके के दरगाह फतेहपुर को निशाना बनाकर फिदायीन ने हमला किया
Source : News Nation Bureau
Suicide Attack in Pakistan
Jhal Magsi Blast
Suicide blast at shrine in Balochistan
Suicide Attack In Balochistan