New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/19/somalia-suicide-attack-34.jpg)
अल शबाब ने ली आतंकी हमले की जिम्मेदारी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)
सोमालिया के मध्य शहर गलकायो में शुक्रवार को एक आत्मघाती हमलावर ने एक स्टेडियम पर हमला किया, जिसमें 15 लोग मारे गए. यह घटना देश के नए प्रधानमंत्री मोहम्मद हुसैन रोबल के वहां पहुंचने से कुछ देर पहले हुई. गलकायो के एक पुलिस अधिकारी अली हसन ने कहा कि विस्फोट स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर हुआ. इसमें कई लोग घायल भी हुए हैं.
Advertisment
स्थानीय खबरों के मुताबिक, विस्फोट में मारे गए लोगों में सोमाली सेना के कुछ उच्च रैंक वाले सदस्य भी शामिल हैं. सोमालिया के अल-शबाब जिहादी विद्रोहियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
Source : News Nation Bureau
आतंकी हमला
आत्मघाती हमला
Suicide Terror Attack
Al Shabab
Somalia
सोमालिया
Mogadishu
मोगादिशु
PM Rally
Galkayo