/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/26/43-holi.jpg)
फाइल फोटो
पाकिस्तान के सिंध यूनिवर्सिटी में कैंपस में होली का त्यौहार मनाने पर स्टूडेंट्स से माफी मांगने को कहा गया है। पाकिस्तानी न्यूज़पेपर के मुताबिक, छात्रों को एफिडेविट्स के रूप में लिखित तौर पर माफीनामा देना होगा।
द एक्सप्रेस टिब्रयून न्यूजपेपर की रिपोर्ट के अनुसार, यूनिवर्सिटी के मास कम्युनिकेशन विभाग से माफीनामा मांगा गया है। इसके अलावा विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी जांच कर रहे हैं कि यह छात्रों के साथ भेदभाव का मुद्दा है या फिर अनुशासन के तौर पर ऐसा किया जा रहा है।
यूनिवर्सिटी के कुलपति फतेह मोहम्मद बुरफात का कहना है कि अगर इस मामले से धर्म को जोड़ा जा रहा है तो इसके खिलाफ आधिकारिक कार्रवाई होगी। फिलहाल कथित तौर पर बदार सुमारो से माफीनामा मांगा गया है, जो मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट का छात्र है। वीसी ने यह भी कहा कि इसके अलावा 10 अन्य छात्रों से भी माफीनामा देने को कहा गया है। इनमें से 4 हिंदू छात्र हैं और 6 मुस्लिम।
ये भी पढ़ें: शर्मनाक: अमेरिका में 40 लोग फेसबुक पर LIVE देखते रहे नाबालिग का गैंगरेप
वीसी बुरफात ने कहा, 'अन्य यूनिवर्सिटी की तुलना में सिंध यूनिवर्सिटी में काफी संख्या में हिंदू छात्र और स्टाफ है। ये सभी सौहार्दपूर्वक मुस्लिम छात्र और स्टाफ के साथ काम और पढ़ाई करते हैं।'
खबरों के मुताबिक, यह मामला तब सामने आया, जब एक छात्र का एफिडेविट सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हो गया। न्यूज़पेपर की रिपोर्ट के अनुसार, 'एफिडेविट में लिखा है, होली के त्यौहार पर एक-दूसरे के साथ रंगों से खेलना परंपरा है, लेकिन यूनिवर्सिटी के कानून के तहत कैंपस में रंग खेलना गलत है।'
ये भी पढ़ें: यूपी में बूचड़खाना बंद करने के विरोध में उतरे मीट व्यापारी, सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल का किया ऐलान
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us