जापान के ओसाका में 6.1 तीव्रता से भूकंप के झटके, 3 की मौत कई घायल

जापान के ओसाका में सोमवार को रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता के भूकंप में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 50 घायल हो गए।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
जापान के ओसाका में 6.1 तीव्रता से भूकंप के झटके, 3 की मौत कई घायल

जापान के ओसाका में सोमवार को रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता के भूकंप में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 50 घायल हो गए। जापान के प्रसारक एनएचके के मुताबिक, मृतकों में नौ साल की बच्ची और दो पुरूष हैं।

Advertisment

जापान मौसम एजेंसी (जेएमए) के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह 7.58 पर महसूस किए गए और इसका केंद्र ओसाका प्रांत के होन्शू पर रहा।

हालांकि, सुनामी को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई।

ओसाका और ताकात्सुकी में कई इमारतें ढह गई।

ओसाका, शिगा, क्योतो और नारा में हाईस्पीड बुलेट ट्रेन और स्थानीय रेल सेवाएं बाधित हुई।

प्रशासन का कहना है कि भूकंप से क्षेत्र में 15 में से कोई भी परमाणु रिएक्टर प्रभावित नहीं हुआ।

जापान सरकार ने भूकप से संबद्ध सूचनाओं को एकत्र करने के लिए एक टास्कफोर्स का गठन किया है।

एनएचके के मुताबिक, भूकंप के बाद ओसाका में लगभग 170,000 घरों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

इसे भी पढ़ें: वोडाफोन-Idea के विलय को दूरसंचार विभाग आज दे सकती है मंजूरी

Source : IANS

Earthquake in Japan Osaka earthquake
      
Advertisment